


नवगछिया। बिहपुर थाना परिसर में रविवार को ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, दारोगा सुजीत कुमार सहित क्षेत्र के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम, जिप सदस्य मोइन राइन, महंत नवल किशोर दास, पंसस अमन आनंद, बिट्टू चौधरी, राजीव चौधरी उर्फ नुन्नू, गगन सिंह, महमूद गजनवी, नंदू यादव, सत्यम कुमार, राजीव सनगही, विक्की, रिक्की समेत दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे। मौके पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि ईद व रामनवमी के मौके पर प्रशासन मुश्तैद रहेगी। सभी प्रतिनिधियों का सहयोग चाहिए।

