नवगछिया : लोक सभा चुनाव में कमजोर वर्ग के मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस लगातार काम कर रही है. नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाया जायेगा. जगह जगह केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों एवं जिला पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च, वाहन जांच तथा अवैध ढंग से शराब निर्माण, भंडारण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
छह अप्रैल तक 3838 व्यक्तियों के विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहित के तहत 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. जिमसें 3472 व्यक्तियों के द्वारा बांड डाउन करा लिया गया है. दंड प्रक्रिया संहित के धारा 110 के तहत 23 पर कार्रवाई की गई है. नवगछिया पुलिस जिला में 493 आर्म्स लाईसेंस निर्गत है. भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी हथियार का सत्यापन आर्म्स मजिस्टेट पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कराया गया है. जिसमें 208 हथियार जमा करवा लिया गया है. एक हथियार का लाइसेंस कैंसिल करने हेतु उचित माध्यम से प्रस्ताव समर्पित किया गया है