बिहपुर : बिहार शिक्षा परियोजना प्रवेशोत्सव – विशेष नामांकन अभियान -2024 एवं दीक्षांत समारोह उत्सव का आयोजन बिहपुर प्रखंड सभी विद्यालयों में किया गया. इसी क्रम में मध्य विद्यालय सहोडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य विद्यालय सहोड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. सरफराज आलम ने किया.दीक्षांत कार्यक्रम के मौके पर छात्रों के अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित है.
मौके पर जिप सदस्य मोईन राईन,विजय मंडल,प्रखंड पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, युवा राजद जिला अध्यक्ष अमन आनंद, इंजीनियर मुरलीधर सिंह, एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.छात्रों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम विद्यालय में होना और बच्चों को प्रोत्साहन करना यह सरकार की नई सोच है जिस प्रकार यहां की छात्र एवं छात्राओं ने वार्षिक मूल्यांकन में अपने बेहतरीन अंक लाए हैं। यह काबिले तारीफ है सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.
नविता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, चंद कुमार, राहुल कुमार,करीना कुमारी,अमित कुमार, सत्यम कुमार ,आनंद कुमार, यह सभी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया .वहीं मुस्कान कुमारी, शिवानी कुमारी, अंकित कुमार ,गोलू कुमार, राखी कुमारी ,कृष्ण कुमार ,प्रिया कुमारी, आदित्य कुमार ,यह सभी छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है शिक्षिका मनीषा कुमारी, सुनिधि कुमारी यादव, सुप्रिया कुमारी, चांदनी परवीन, शिक्षक मोहम्मद हैदर अली ,शिवमंगल ठाकुर,अब्दुल कादिर, प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद सरफराज आलम की अहम भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में देखी गई. अतिथियों के द्वारा सभी छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया.