नवगछिया : मतदान प्रतिशत 85 प्रतिशत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में बिहपुर विधानसभा एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र है. हम लोग लोक सभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए दृढ संकल्पित है. पिछले बार लोक सभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा था. इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इसको लेकर लोक सभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है मिशन 85 प्रतिशत मतदान. इसके लिए हम लोग मतदताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. इसमें जीविका, शिक्षा विभाग, विकास मित्र व अन्य विभाग के द्वारा लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रतिशत 85 से भी आगे होगा.
दाेनो विधानसभा में मतदान केंद्र 513 है. जिन मतदान केंद्र पर बिजली पानी की समस्या वह तीन दिन के अंदर समाधान कर दिया जायेगा. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर पेयजल के साथ सेड की व्यवस्था भी की जायेगी. ताकि मतदान करने पहुंचे मतदाता को धूप में खड़ा नहीं रहना पड़े. जिन मतदान केंद्र पर बरमदा व छाह की कमी होगी वहां पर सेड जरूर लगाया जायेगा. बिहपुर विधानसभा में चार चलंत मतदान केंद्र बनाए गए है. आदर्श मतदान केंद्र, पिंक मतदान केंद्र, कास्टिंग मतदान केंद्र के लिए जगह चिन्हित कर निर्वाचन पदाधिकारी के पास भेज दिया गया है.