


बिहपुर – रुद्र सेना संगठन के बिहपुर के द्वारा होने वाले 18 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो चूकी हैं। संगठन के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी ने बताया कि कन्या प्लस टू हाईस्कूल के मैदान से रामनवमी के मौके पर 18 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा यात्रा निकलेगी। जो सोनबर्षा गांव के 14 नम्बर सड़क होते हुए मड़वा बाबा ब्रजलेश्वरधाम मंदिर होते हुए मड़वा, जमालपुर बिहपुर, मिल्की , बभनगामा, गौरीपुर, लत्तीपुर होते हुए पुण: बड़ी भगवती स्थान सोनवर्षा मैदान में समाप्त होगी । वहीं संगठन के द्वारा क्षेत्र वासियों से अपील की ज्यादा – ज्यादा शोभायात्रा में लोग पहुंच कर रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनावे.

