नवगछिया : भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बाल भारती के दोनों विद्यालय के दो सौ छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता अभियान की रैली को प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्र एवं छात्राओं ने बैनर, पोस्टर ,तख्ती और स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। रैली नवगछिया बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए विद्यालय पहुंची।
पहले मतदान फिर जलपान, सब काम छोड़ दो आप पहले वोट दो ,वोट दो वोट दो अपना कीमती वोट दो सहित कई नारों से पूरा नवगछिया बाजार गूंज उठा। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि इस तरह की जागरूकता रैली का आयोजन करने का उद्देश्य लोगों को वोट के प्रति जागरूक करना है एवं उनके एक वोट के महत्व को समझाना है । इस अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय रूंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल, स्काउट शिक्षक विकास पांडे, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद , निखिल राज , शिक्षक निमाई कुमार सतीश झा निखिल चिरानिया निशिश कुमार, राहुल कुमार व राजकमल कुमार आदि उपस्थित थे।