


नवगछिया : भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से परेशान नवगछिया शहरवासियों में आक्रोश है. दिन रात बिजली करती है आंख मिचोली. अशोक केडिया ने बताया कि बिजली कब आएगी कब जाएगी इसकी कोई सूचना नहीं दी जाती है. आधी रात को भी बिजली कट जाती है. फोन करने पर बिजली विभाग के कोई अधिकारी जवाब नहीं देते है. अगर बिजली विभाग का यही रवैया रहा तो शहरवासी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. बिजली कब काटी जाएगी इसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप पर भी नहीं दी जाती है. किस कारण बिजली कटी है इसकी जानकारी भी देना जरूरी नहीं समझते.

