नवगछिया: – अनुमंडल का एकलौता नवनिर्मित श्री शिर्डी साईंनाथ दरबार में श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में साईंनगर सहौरा में 17अप्रैल 2024 बुधवार को रामनवमी के पावन अवसर पर श्री शिर्डी साईंनाथ दरबार में दीपों की दीपमालाओं से मंदिर परिसर रोशनी की छटाएं से सराबोर होगा उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने साझा किया उन्होंने कहा की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह के.
शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ था। अतः इस दिन रामनवमी मनाई जाती है। इस तिथि पर जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की भी पूजा की जाती है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म माता कौशल्या की कोख से मध्याह्न काल में हुआ था इस पावन रामनवमी उत्सवों पर श्रद्धालुओं के द्वारा भजन संध्या आरती का कार्यक्रम कमेटी के द्वारा तय किया गया है .