


नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी कर्पुरी तटबंध कुशाहा गॉव के पास भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कमरी निवासी शराब तस्कर मोहम्मद अहमद को हिरो कंपनी की सुपर स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल संख्या बी आर 39 एस 8101 पर से 40 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की शराब बरामदगी के बाद धंधेबाज के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

