नवगछिया के नवगछिया आदर्श एवं बिहपुर थाना परिसर में सोमवार को नवगछिया पुलिस कप्तान पूरण कुमार झा की उपस्थिति में 17 को होने वाले रामनवमी एवं 18 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में दोनों संप्रदाय के गणमान्य व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए.पुलिस कप्तान ने कहा कि रामनवमी जुलूस में डीजे पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.लाउडस्पीकर पर भी भक्ति संगीत के गाने बजेगें.इसके लिए जुलूस में शामिल लाउडस्पीकर वाहन पर थाना से प्रतिनियुक्त चौकीदार भी रहेगें.वहीं क्षेत्र के बड़े बुर्जुगों से जुलूस के साथ रहने को कहा गया.
क्योंकि चुनाव के कारण पुलिस बलों की थोड़ी कमी है.वहीं दोनों संप्रदाय के लोगों ने पुलिस कप्तान पूजन कुमार झा को 18 को सोनवर्षा गर्ल्स हाईस्कूल मैदान से निकलने वाले रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का आश्वासन दिया.मौके पर एसपी ने लोगों से 26 अप्रैल को बूथों पर पहुंचकर अपने वोट पूरे अधिकार से डालने निवेदन किया.बैठक में इंसपेक्टर आलोक कुमार,थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर,सरपंच अशोक गोस्वामी,मुखिया सलाहुद्दीन,प्रवीण उर्फ फोर्ड, बिट्टू चौधरी,रघुनाथ मो.इरफान आलम, सत्यप्रकाश झा,दास, रामप्रकाश सिंह आदि समेंत बडी संख्या में इलाके के लोग उपस्थित थे.