वासंतिक नवरात्रि पर चैती दुर्गा मंदिर में हो रहा भव्य आयोजन
नवगछिया : नवगछिया के शहीद टोला में स्थित चैती दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही विभिन्न तरह का आयोजन हो रहा है. मालूम हो कि नवगछिया में यह मंदिर काफी धार्मिक महत्व रखता है. मंदिर में नवमी पूजा पर भी कई तरह के धार्मिक आयोजन किए गए. वहीं मंदिर परिसर के आस पास मेला भी लग गया है. पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर और आस पास के क्षेत्र में आकर्षक रूप से साज सज्जा की गयी है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां की देवी मां काफी जाग्रत अवस्था में हैं. वे भक्तों को काफी निराश नहीं करती है. वहीं बुधवार को जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित अजित बाबा नें बताया कि शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में यहां का पूजा पाठ किया जाता हैं । श्री पांडे बाबा नें बताया की कलश स्थापना से ही मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा हैं । बुधवार को नवमी के अवसर पर माता के दरबार में भव्य आयोजन किया गया ।
मंदिर में अहलें सुबह से ही भक्तों की भी भीड़ उमड़ पड़ी थी । जहां महिलाएं पूजा अर्चना कर माता को खोइछा दे रही थी । रामनवमी व चैती नवमी पर सुबह ध्वजारोहण, दिन में हवन के बाद कन्या पूजन , ब्राह्मण भोजन ,खीर भोजन का आयोजन किया गया । कन्या भोजन में मौके पर 161 कुमारी कन्याओं को भोजन कर कर पूजा अर्चना की गई ।वहीं मौके पर पंडित अजीत बाबा ने बताया कि मंदिर की एक परंपरा है कि यहां कुमारी कन्या भोजन के बाद सभी कुंवारी कन्या को कलम कॉपी पेंसिल चॉकलेट के साथ दक्षिणा दी जाती है । यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है । इस वर्ष 161 कुमारी कन्याओं को भोजन कर पूजन की गई ।
वहीं विभिन्न आयोजनों में अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप कुमार भगत, सचिव अवनीश कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव जायसवाल, सह सचिव माधव पाण्डेय, संरक्षक चंद्रगुप्त साह, अशोक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, डॉक्टर सम्पत रॉय, डॉक्टर गोपाल भारती, रोहित कुमार, रवि कुमार, मोनू कुमार, सुमित कुमार, किशन कुमार , मिथुन कुमार, छोटू कुमार प्रेम कुमार समेत अन्य की भी भागीदारी है । बुधवार नवमी को भी संध्या में भजन संध्या का आयोजन किया गया था । जहां मौके पर चंदन म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की जा रही थी । स्थानीय गायक गोपाल भारती श्रवण कुमार सहित कई गायक ने माता के एक से एक बढ़कर एक भजन गाकर समां बांध दिया । वहीं नवमी को लेकर मंदिर परिसर में काफी भीड़ थी । संध्या समय मेले में भी काफी भीड़ थी लेकिन मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद थी ।