


नवगछिया : पुलिस ने नोनियापट्टी के घुटरना ऋषिदेव के घर से 17 लीटर देसी शराब बरामद की. नवगछिया थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घुटरना ऋषिदेव अपने घर में शराब बेच रहा है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की, तो उसके घर से 17 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस आने के पहले ही घर के सभी लोग फरार हो गये थे. नवगछिया थाना में घुटरना ऋषिदेव के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रह रही है. शराब के मामले में घुटरना ऋषिदेव कई बार जेल जा चुका है.

