


नवगछिया के कोसी पार कदवा, ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा के सभी पंचायत की जनता प्रचार में नेता का चेहरा देखने को बेकरार थी, लेकिन नेता आज अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच पाये.

अपने नेता से कुछ सवाल जवाब करने का जज्बा लिए समर्थक इंतजार कर रहे थे. जनता को विश्वास था कि रूट चार्ट के अनुसार हमारे नेता हमारे क्षेत्र में आयेंगे, लेकिन कोसी नदी पार कदवा के क्षेत्र में कोई पार्टी का नेता नहीं पहुंच सका.

विकास रजक का कहना है कि हम लोग नेता से रूबरू होने को बेताब थे, लेकिन नेता नहीं आये. गोपाल कुमार कहते हैं कि हम लोग नेता को देखने की आस लगाये हैं. किशोर कुमार बताते हैं कि भागलपुर लोकसभा के किसी भी कैंडिडेट को हम लोग नहीं पहचानते हैं वोटिंग कैसे करेंगे. नवगछिया प्रखंड के कोसी नदी के पार कदवा, कदवा दियारा, ढोलबज्जा तीन पंचायत है.
