नवगछिया : लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । युवा ने भी मतदान की प्रक्रिया एक ओर जहाँ उत्साह दिखाते हुए मतदान करके जिम्मेवारी का निर्वहन किया तो दूसरी ओर जीवन के अस्सी में वर्षीय पार कर चुके महिलाओं/पुरूष ने भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए मतदान किया
सवेरे सात बजे से मतदान सुरू होने के बावजूद मतदाता पहले जलपान तब मतदान के सिद्धांत के साथ मतदान को बाहर निकले । प्रारंभ में मतदान की प्रक्रिया में धीमी देखीं गई।
प्रखंड के लगभग बुथों पर मतदाताओं को असुविधा देखने को मिली । मतदाताओं को धूप से बचने के लिए शेड बनाने या अन्य व्यवस्था असंतोषजनक देखने को मिला जिसके कारण मतदाताओं में उत्साह कम होता हुआ देखा गया।
मतदाता पर्ची नही पहूँच पाने के कारण मतदाता परेशान रहे । अक्सर मतदाता पर्ची पार्टी की तरफ से भी बूथों के आसपास बांटने वाले कार्यकर्ता बैठा करते थे पर इस बार धूप के कारण बहुत से बूथों के आसपास नही दिख रहे थे। बूथ पर्ची नही मिल पाने के कारण मतदान में गिरावट आई।