


नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा में 55.34 प्रतिशत मतदान, बिहपुर विधानसभा में 49.45 प्रतिशत मतदान हुआ. इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि गोपालपुर विधान सभा में 79199 पुरूष मतदाता, 78015 महिला मतदाता ने वोट गिराए. कूल मतदाता 157214 ने वोट दिया. वहीं बिहपुर विधानसभा में बिहपुर विधानसभा 49.45 प्रतिशत वोट हुआ. इस विधानसभा में कूल वोटर 232893 में से 115180 ने मतदान किया. उन्होंने यह भी बताया कि जपतैली में वोट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया. काफी ग्रामीणों को समझाया गया. किंतु वे लोग नहीं माने. अजमाबाद में आग लगने के कारण मतदान कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ. दमकल के द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के पश्चात मतदान पुन: आरंभ हुआ.

