नो इंट्री के बाबजूद हो रहें वाहन परिचालन के कारण लोग है ख़फ़ा
नवगछिया बाजार में जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम से निदान के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने नो इंट्री लागू किया है. नो इंट्री के बावजूद जाम से नवगछिया बाजार के लोग जूझ रहे हैं. जाम स्टेशन रोड, वैशाली चौक, ढोलबज्जा चौक, महराज जी चौक पर लगता है. जाम को लेकर कपड़ा व्यवसायी मुकेश कुमार कहते हैं कि नवगछिया बाजार में जाम का कोई स्थायी हल दिखाई नहीं दे रहा है. प्रतिदिन नवगछिया बाजार में जाम लगता है.
शाम के चार से छह बजे के बीच जाम भयावह हो जाती है. जाम से दुकान से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. जाम से दुकानदार व ग्राहक दोनों को परेशानी होती है. मनीष कुमार कहते हैं कि नवगछिया बाजार में पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है. जो भी ग्राहक आते दुकान के सामने अपने वाहन को पार्क कर दुकान में जाकर खरीदारी करते हैं. उनके वापस आने तक दुकान के आगे ही वाहन खड़ा रहता है.
इस कारण बराबर जाम लगता है. नवगछिया बाजार में काफी तेजी से मॉल व ब्रांडेड कपड़ों की दुकान खुल रही है. अधिकतर माल के पास वाहन पार्किग की व्यवस्था नहीं है. माल के सामने सड़क पर ही वाहन को लगा कर शापिंग करने जाते हैं. करण कुमार कहते हैं कि स्टेशन रोड में सब्जी हाट जाम की मुख्य वजह है. रोड किनारे सब्जी व फल की दुकान लगायी जाती है. सड़क पर ठेला वाला ठेले पर सब्जी बेचते हैं. सड़क के दोनों तरफ ठेला लगने से सड़क काफी सकरी हो जाती है. यातायात प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह छह से नौ बजे तक नो इंट्री का कड़ाई से पालन किया जायेगा.