0
(0)

बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना पीड़ित यूको बैंक के सीनियर मैनेजर समेत दो लोगों की मौत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान रविवार को हुई। सीनियर मैनेजर जहां बिहार के दरभंगा जिला के आनंदनगर मोहल्ले के निकट बस स्टैंड के निवासी थे तो दूसरा मृतक शहर के रामसर मोहल्ले का रहने वाला था।

गायनी आईसीयू में भर्ती थे यूको बैंक के सीनियर मैनेजर

दरभंगा जिले के आनंदनगर मोहल्ला (निकट बस स्टैंड) निवासी 46 वर्षीय संतोष कुमार साह शहर स्थित यूको बैंक के मुख्य शाखा में बतौर सीनियर मैनेजर काम करते थे। दस जुलाई को उन्हें कोरोना के लक्षण के साथ जेएलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनकी हालत खराब हुई तो वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक, रविवार को दोपहर करीब दो बजे मरीज को सांस लेने में तकलीफ अत्यधिक बढ़ गयी। परिजनों ने डॉक्टर को ढूंढना शुरू किया, लेकिन उस वक्त आईसीयू से लेकर कोरोना वार्ड तक कोई डॉक्टर नहीं था। इस दौरान परिजनों ने जिले के आला स्वास्थ्य अधिकारी तक शिकायत की। उनकी पहल पर डॉक्टर जब तक पहुंचता तबतक उनकी दोपहर बाद करीब तीन बजे मौत हो चुकी थी।

रामसर क्षेत्र में कोरोना से दूसरी मौत

तातारपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत जेएलएनएमसीएच में हो गयी। शनिवार को भी 23 वर्षीय मृतका कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। अबतक रामसर क्षेत्र में रहने वाले दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। नौ जुलाई को रामसर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इन्हें हाइपरटेंशन व शुगर की गंभीर शिकायत थी। उन्हें घंटाघर चौक स्थित टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। दस जुलाई को उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया, जहां उन्हें देर रात मायागंज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया।

जेएलएनएमसीएच के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका शुगर व बीपी बढ़ा हुआ था। लगातार पल्स रेट नीचे जा रहा था। अंततोगत्वा रविवार को दोपहर बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। लाश को कोविड पैक में डालकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: