बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर चौक पर सोमवार की रात करीब दो बजे लत्तीपुर सब्जी मंडी में अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन दुकानों पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगते ही चौक के आसपास सहित गांव में अफरातफरी मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. आग की लपटें आसमान छू रही थी.आग लगने की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस सहित खरीक की पुलिस व दमकल घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीन घँटे के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.लेकिन तबतक करीब एक दर्जन चदरा व फूंस के दुकान जलाकर राख कर दिया.
आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नही चल सका है.कोई कह रहा हैं कि शरारती तत्वों द्वारा शादी के पटाखे से आग लगाने की बात कह रहा है.तो कोई जानबूझकर आग लगने की बात कह रहा है. इस आगलगी में दुकानदार सिकंदर सिंह, श्रवण मंडल,संजय कुमार, कुन्दन कुमार,जगदंबी मंडल,संजय शर्मा, अरुण मंडल, गुलशन मंडल, प्रमोद ठाकुर सहित दो – तीन अन्य के कुल एक दर्जन से अधिक दुकानदारों का आलू,पियाज, सब्जी व गुमटी में दिनभर की कमाई नकदी पूरी तरह जलकर राख होने की बात कही जा रही हैं गया. करीब चार से पांच लाख का कच्चा सब्जी का क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.गनीमत रही कि ग्रामीणों ने सूझबूझ आग को बुझाया गया . अन्यथा सैकड़ो घर आग की चपेट में आ सकता था.