


नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के इंदल शर्मा पेशर साहब शर्मा के जमीन पर पिछले वर्ष चौदह दिसंबर को जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से बदमाशों द्वारा वादी के बासा पर आग लगाने व फायरिंग करने मामले के आरोपित प्राथमिक अभियुक्त गांव के ही सदन शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार को पुअनि हरिश्चंद्र उपाध्याय ने दलबल के साथ घर से गिरफ्तार किया. जिसे भवानीपुर पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

