


नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुस्लिम टोला में सोमवार की शाम चार बजे अचानक आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. आग लगते ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरु कर दिया. फायर बिग्रेड को भी सूचना ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दी. फायर बिग्रेड के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया .

