


नवगछिया के खरीक प्रखंड के इशोपुर सुराहा में दुकान में चोरी का आरोप लगा कर नाबालिग महादलित लड़के को बंधक बना कर पीटने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना के सुरहा निवासी सूरज कुमार है. इशोपुर सुराहा में दुकान में चोरी का आरोप लगा कर नाबालिग महादलित लड़के को बंधक बना कर पीट दिया था. घायल नाबालिग लड़का इशोपुर सुराहा के नीतीश दास का पुत्र कन्हैया कुमार था. बताया गया कि राजा सिंह की दुकान के कन्हैया कुमार खेल रहा था. राजा सिंह व उसके पुत्र ने कन्हैया पर दुकान में चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर पीट दिया था. पीड़ित लड़के के पिता के बयान पर खरीक थाना में एससी एसटी, व जानलेवा हमला के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. कांड के अनुसंधानकर्ता ने सूरज कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

