बिहपुर: प्रखंड के रेलवे बिहपुर पश्चिम ढाला के समीप जमालपुर बहियार को जोड़ने वाली नौ लाख बयालिस हज़ार दो सौ की लागत से बना चेक डेम एवं चौदह लाख तिरेसठ हज़ार दो की सड़क की लागत से निर्मित महज़ एक वर्ष में हीं जर्जर हो गई । पिछले वर्ष हीं इस चेक डेम एवं सड़क का उद्घान विधायक कुमार शैलेंद्र के द्वारा किया गया गया था । इस सड़क से वाहनों का आवागमण भी बेहद कम है बावजूद इसके सड़क में कई जगह पर दरारें पड़ गई हैं और कुछ हिस्से टूट भी गए हैं ।
इसके बाबत जब ग्रामीणों से बात की गई तो बिहपुर-जमालपुर निवासी विनय सिंह ने बताया की सड़क निर्माण के समय में गुणवत्ता को लेकर विधायक को जब जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा की साठ साल में जो नही हुआ वह जितना हो रहा है वही बहुत है । वही राधा सिंह का कहना है की निर्माण में केवल लूट खसोट किया गया जिसके कारण सड़क जर्जर हो गयी । साठ साल बाद पहली बार बनी सड़क का साठ दिन भी नही टिक पाना बेहद दुखद है ।