नारायणपुर :सेंट कैरेंस कम एंग्लो इंडियन स्कूल नारायणपुर में बाल संसद का शनिवार को गठन किया गया। सबसे पहले सभी जीते हुए प्रत्याशी को शपथ दिलाई गई। उसके बाद बहुमत दल के नेता के राजा कुमार का चयन किया गया उसे प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ तीन मंत्री बनाए गए जिसमें राधिका कुमारी को कक्षा प्रबंधन मंत्री बनाया गया आशीष कुमार को खेल एवं संस्कृति मंत्री बनाया गया तथा सोनाक्षी प्रिया को पर्यटन मंत्री बनाया गया। बाल संसद की प्रथम बैठक 18 मई को होगी जिसमें बाल मेला पर पर चर्चा की जाएगी।
कक्षा 8 से अहद अकरम, कक्षा 7 से राजा कुमार, कक्षा 6 से आर्यन कुमार, कक्षा 5 से राधिका कुमारी, कक्षा 4 से आशीष कुमार तथा कक्षा तीन से सोनाक्षी प्रिया ने बाल संसद के रूप में शपथ ग्रहण किया । इन सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बाल संसद में स्पीकर के रूप में चुनी गई सृष्टि,खुशी ने शपथ ग्रहण कराया। राष्ट्रपति के रूप में चुनी गई। पलक कुमारी ने राजा कुमार को प्रधानमंत्री पद का शपथ दिलवाई। बाल संसद के गठन की प्रक्रिया में शिक्षक किशोर कुमार सिंह ने चुनाव आयुक्त की भूमिका में सभी प्रक्रिया करवाया । इसमें विद्यालय के प्रशासक एलएम अम्बास्कर,
शिक्षक मनोज सिंह , धर्मेंद्र कुमार , संजीव सिंह , पिंटू कुमार, क्लर्क प्रीतम सन्याल और सब ने इनका सहयोग किया।