


नवगछिया : तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत उसरहिया गांव में अग्निपीड़ितोंं से जदयू सांसद अजय मंडल मिले. पिछले दिनों उसरहिया गांव में आग लगने से 200 से अधिक परिवारों का घर जल कर राख हो गया था. सांसद घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिल अपने स्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. सांसद ने उच्च अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि दिलवाने की बात कही. मौके पर भोला मंडल, गुलशन मंडल, आशीष कुमार, गणेशी मंडल, नरेश मंडल, सिकंदर व जनप्रतिनिधि के साथ आम जनता मौजूद थी.

