नारायणपुर – प्रखंड के गंगा नदी की उपधारा बीरबन्ना गंगा घाट में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे नगरपारा दक्षिण पंचायत के नया टोला बीरबन्ना निवासी मो.तस्लीम के 15 वर्षिय पुत्र शहनवाज का डुबने से मौत हो गया। मृतक शहनवाज चकरामी गंगा दियारा से मकई का भूट्टा छिलकर अपने ममेरे भाई मोनाजिर के साथ तैरकर गंगा नदी की उपधारा को पार कर रहे थे की खाई में जाने से डूबकर मौत हो गई ममेरे भाई के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने डूबे बालक की तलाश जारी किया।समाजसेवी मासूम रशीद उर्फ छोटू ने घटना की जानकारी नारायणपुर सीओ एवं भवानीपुर थाना को दुरभाष पर दिया।सुचना पर पहुंचे नारायणपुर अंचल के प्रभारी सीआई भरत कुमार झा भवानीपुर थाना के एएसआई वसीम खान गंगा घाट पहुंचे व ग्रामीण गोताखोर एवं मछुआरे की मदद से तलाश शुरू की मशक्कत से दो घंटे बाद शव को ढुंढ निकाला।
मृतक बालक पॉच भाई बहन में सबसे छोटा था और नारायणपुर हाईस्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र था। घटना को लेकर पिता तस्लीम अली,माता खतिजा खातून,भाई बहन समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। इधर भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की देर शाम पोस्टमार्टम बाद मृतक बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं
प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर सीओ विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया की मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ थाना की प्राथमिकी रिपोर्ट के साथ आपदा विभाग में आवेदन करने पर आपदा विभाग से मिलनेवाली सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।