नवगछिया – विपक्षी दलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर किसान बिल के विरोध में भाकपा (माले) व कांग्रेस के बैनर तले स्टेशन चौक नवगछिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस मौके परआयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके बनाए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली पहुंच रहे किसानों पर बर्बर दमन के खिलाफ पूरे देश में विरोध दिवस का आयोजन किया है.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि तीनों कृषि बिल कृषक विरोधी है और इस तरह का बिल लाना किसानों के साथ बड़ा धोखा है. सभा को भाकपा माले जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल थे भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य रवि मिश्रा, वकील मंडल , आशुतोष कुमार यादव कांग्रेस के नेता राजीव कुमार चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.