भागलपुर। स्टेशन परिसर में पान-मसाला और गुटखा खाकर जहां तहां थूकने वालों के विरुद्ध् कार्रवाई की गई है। मिशन सुधार के तहत मंगलवार को भागलपुर स्टेशन पर चलाए गए अभियान के दौरान पान-मसाला और गुटखा खाकर पीक फेक की गंदगी फैलाने के आरोप में 113 लोग पकड़े गए।
रेलवे ने इन लोगों से जुर्माने के तौर पर 25 हजार 300 रुपये वसूले। मुख्यालय के निर्देश पर स्टेशन इप्रूवमेंट ग्रुप यानी एसआइजी द्वारा यह कार्रवाई की गई। मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल के अनुसार स्टेशन को स्वच्छ बनाए रखने को ध्यान में रखकर गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यात्रियों पर दो सौ से ढाई सौ तक का जुर्माना किया गया है। अब से आरपीएफ और कामर्शियल स्टाफ स्टेशन व विभिन्न प्लेटफार्म पर यात्रियों पर नजर रख कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के साथ गंदगी नहीं फैलाने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
पान-मसाला और गुटखा खाकर स्टेशन पर थूकना पड़ गया महंगा, 113 लोगों पर हुई कार्रवाई, लिया गया जुर्माना
भागलपुर। स्टेशन परिसर में पान-मसाला और गुटखा खाकर जहां तहां थूकने वालों के विरुद्ध् कार्रवाई की गई है। मिशन सुधार के तहत मंगलवार को भागलपुर स्टेशन पर चलाए गए अभियान के दौरान पान-मसाला और गुटखा खाकर पीक फेक की गंदगी फैलाने के आरोप में 113 लोग पकड़े गए।
रेलवे ने इन लोगों से जुर्माने के तौर पर 25 हजार 300 रुपये वसूले। मुख्यालय के निर्देश पर स्टेशन इप्रूवमेंट ग्रुप यानी एसआइजी द्वारा यह कार्रवाई की गई। मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल के अनुसार स्टेशन को स्वच्छ बनाए रखने को ध्यान में रखकर गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यात्रियों पर दो सौ से ढाई सौ तक का जुर्माना किया गया है। अब से आरपीएफ और कामर्शियल स्टाफ स्टेशन व विभिन्न प्लेटफार्म पर यात्रियों पर नजर रख कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के साथ गंदगी नहीं फैलाने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।