नवगछिया : कोसी नदी पर सकुचा गांव के पास कोसी नदी पर पीपा पुल को जोड़ दिया गया है. पुल जुड़ने के बाद भी इस बार रामनगर, बिंदटोली, सकुचा और आस पास के तटवर्ती इलाके के लोगों को पहले जैसी खुशी नहीं है. इसका कारण है कि इस बार सकुचा गांव के समीप कोसी नदी की एक उपधारा प्रवाहित हो गयी है.
इस कारण अब लोगों को उस पार जाने के लिये दो नदियों को पार करना होगा. मुख्य नदी पर तो पीपापुल बांध दिया गया है लेकिन उपधारा पर पुल बनाने के लिये पीपा समाप्त हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन हजार लोगों की दिनचर्या कोसी उस पर से जुड़ी है. लोग डेंगी नाव के सहारे उस पार से इस पार जाते आते हैं जो बेहद खतरनाक है. ऐसे में प्रशासन को कोसी नदी की उपधारा पर भी पीपा पुल की व्यवस्था करना चाहिए. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कोसी नदी की उप धारा पर भी पीपा पुल बांधने की मांग की है.