- राहगीर परेशान
ढोलबज्जा: इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण ढोलबज्जा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे व सड़क मार्ग जलमग्न हो गए हैं. जिससे बाजार वासियों के साथ अन्य व्यवसायिक व राहगीरों को काफी परेशानियों झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण अनिल शर्मा, संतोष गुप्ता, जयलाल शर्मा, अर्जुन शर्मा, श्यामल मंडल, अशोक मंडल व वीरेंद्र मंडल के साथ अन्य ने बताया कि- ढोलबज्जा के महादलित मोहल्ले के पास सांसद निधि कोष से कराई जा रही नाली का निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है।
जिससे सड़कों पर बह रहे नाले की गंदी पानी से थाना चौक तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. उधर महादलित मोहल्ले से सुभाष चौक सड़क मार्ग के बीच व सुभाष चौक से भगत सिंह चौक के बीच भी नाली का निर्माण नहीं होने से वहां बारिश का पानी जमा हो जाती है तो कई घरों में नाले का गंदा पानी घुस जाता है. इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है।
पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने बताया कि- नाली का निर्माण बाजार से थाना चौक तक कराई गई है. जहां से नाली के पानी बहाव का निकास नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है. सड़कों के दोनों तरफ स्थानीय लोगों के निजी जमीन हैं. जो पानी बहाने देने को तैयार नहीं है. उक्त बातों की सूचना नवगछिया सीओ को देखकर जल्द ही समस्या से निदान दिलाने की बात की जाएगी।