नवगछिया एनएच 31 पर अहले सुबह 4 बजे के करीब घटी घटना
नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के ज्योति ढाबा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. डीसीएम से कार टकराई है. कार की स्पीड इतनी थी कि गाड़ी की छत उड़ गई. मरनेवाले तीनों दोस्त एक साथ ढाबा चलाते थे. हादसे के वक्त तीनों घर लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले में गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शुक्रवार की सुबह डीसीएम और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवकों को मौत हो गई. वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार की छत उड़ गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों व्यक्ति अपने होटल से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी मिनी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे कार सवार तीनों व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैप्टन यादव और खगड़िया जिला निवासी प्रभाकर यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना गोपालपुर थाना को दी गई. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. मृतक के परिजन पंकज यादव ने कहा की हम लोगों की सूचना मिली कि होटल से घर रहे थे और सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है. तीन लोगों कि घटना स्थल पर मौत हो गई है. मृतकों में सनोज यादव , कैप्टन यादव और प्रभाकर यादव है । कोई घटना के बाद अनुमति अस्पताल पहुंचे परिजनों का रोल होकर बुरा हाल था । वही मौके पर उपस्थित नवगछिया थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया । भवानीपुर घर पर पहुंचते ही शव देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे ।