


नारायणपुर के भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद संबंधी सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया.जिसमें तीन मामले प्राप्त हुवें.राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने बताया कि दो मामला निष्पादित किया गया.बलाहा गांव से दखल – कब्जा संबंधी विवाद सुलझाये गये. चकरामी गांव से आपसी बंटवारा संबंधी मामला निष्पादित किया गया. नारायणपुर गांव से आये मामले में दोनों पक्षों को भूमि संबंधी प्रर्याप्त साक्ष्य के साथ आने के लिए कहा गया हैं.

