5
(2)

बीच सड़क पर सूख रहा मकई का फसल,प्रशासन बना मूकदर्शक

नवगछिया : दुर्घटनाएं अनिश्चित होती हैं, कब, कहां किस रूप में घट जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। अमूमन इंसान ऐसी परिस्थियों का सामना करने के लिए तैयार नहीं होता। लेकिन सच यह भी है कि इंसान रोने के डर से कभी हंसना बंद नहीं करता, लगातार हो रही सड़क दुर्घटना चिंता का विषय बना हुआ है, नवगछिया के किसान जो सड़क किनारे रहकर अपना गुजर बसर करते हैं, जगह के दिक्कत होने के कारण वे लोग मकई को नेशनल हाईवे एनएच 31 के दोनों किनारो में सुखना शुरू कर दिए हैं, जिसके वजह से आए दिन लगातार सड़क दुर्घटना होते रहती है, दस माई को ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, 11 मई को रंगरा, मद्रोनी के बीच अचानक एक बच्चे के दौड़ने के कारण एक ट्रक ने पलटी मार दी, उसी रात खड़ी पिकअप को एक ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया जिसमें ट्रैक्टर और पिकअप दोनों क्षतिग्रस्त हो गए ट्रैक्टर के ड्राइवर को भी काफी चोट आई थी.लगातार हो रही इतनी बड़ी घटनाओं के.

बावजूद भी प्रशासन मुख्य दर्शक बने हुए हैं. सड़क के दोनों किनारो पर किसान मकई को सूखा रहे हैं जिसके वजह से लगातार जाम और सड़क दुर्घटना की समस्या बनी रहती है. इस विषय में जब रंगरा थाना अध्यक्ष रामराज सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि किसानों को बार-बार समझाया जा रहा है सड़क किनारे ना कोई बड़ी पत्थर ना वस्तु सड़क पर रखें. जिसके वजह से सड़क दुर्घटना होने की संभावना हो. लेकिन किसान इसे अनदेखा कर रहे हैं!

वही बताते चलें कि सड़क के दोनों किनारे पर मकई रखे रहने के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो कई सड़क दुर्घटनाएं बढ़ सकती है । वहीं वाहन चालकों को भी सावधान होकर गाड़ी चलाने की जरूरत है ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: