नवगछिया के रंगरा थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय उसरैया स्कूल में प्रमुख व मुखिया के द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच सुखा राशन व कपड़े का वितरण किया गया. उसरैया गांव में आग लगने के कारण करीब ढाई सौ घर जलकर राख हो गया था. पीड़ित परिवार के पास ना तो खाने के लिए राशन बचा ना ही पहनने के लिए कपड़ा और ना बच्चा रहने के लिए घर. पीड़ित परिवार एक-एक दाने को मोहताज हो गए हैं. पीड़ित परिवार के मदद के लिए सधवा चापर के मुखिया मंजू देवी, और रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के द्वारा पीड़ित लोगों की सूची बनाकर उनके बीच करीब डेढ़ सौ लोगों के बीच कपड़ा व सुखा राशन का वितरण किया गया.
ढाई सौ लोगों का घर जला है. जिसमें तत्काल 20 लोगों को रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के द्वारा 12 हजार रुपए का मुआवजा दिलाया गया. वही श्री प्रमुख ने कहा की सभी पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाया जाएगा व और भी योजनाओं के तहत उनका आर्थिक मदद दिलाया जाएगा. मौके पर सधवा चापर पंचायत की मुखिया मंजू देवी, रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, मुखिया गणेशी मंडल, मुखिया सिकंदर मंडल, चांदनी देवी, विषणदेव चौधरी, राजेंद्र मंडल उर्फ चुन्नी अमीन, मुखिया विजय यादव, भोला मंडल, पूर्व मुखिया अखिलेश यादव, प्रोफेसर राम इकबाल यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।