


नवगछिया : ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने लूड़ी दास टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चला वाहन चालकों से तीन हजार का चालान वसूला. थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने दो चक्का वाहन से छह चक्का वाहन चालक को हिदायत दी कि अपने वाहन के साथ कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस, हेलमेट जूता अनिवार्य रूप से पहने. ग्रामीण क्षेत्र होने से ऑनलाइन चालान में थोड़ी परेशानी हो रही है. सभी वाहन चालक गरीब तबके के हैं, इसलिए जो मिनिमम चालान होता है वही काटा गया है.

