


नवगछिया : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर नवगछिया के भाजपा नेताओं नें व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी का निधन पार्टी के लिए सबसे बड़ी क्षति है. महामंत्री मुकेश राणा ने कहा कि बिहार में सुशासन सरकार लाने में सुशील मोदी की महती भूमिका थी. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि बिहार के प्रभावशाली नेताओं में एक थे. पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बातों को बारीकी से सुन कर अमल करते थे.

पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि सुशील मोदी का निधन हम कार्यकर्ताओं के लिए काफी दुखद समाचार है. मनोज पांडेय ने कहा कि वह नवगछिया के कार्यकर्ताओं से विशेष लगाव रखते थे. गुलाबी सिंह, अजित कुमार, अजय कुशवाहा, आलोक सिंह, कौशल जायसवाल, प्रवेश कुमार यादव, रंजीत झा, राजेश पासवान, नरेश साह, अवधेश शर्मा, राजकुमार रजक, अनीष यादव, सलिल कसेरा सहित अन्य नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की. बुधवार को भाजपा पार्टी कार्यालय नवगछिया में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी.

