नवगछिया : भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान में जलज परियोजना अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव प्लास्टिक-मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर है. नदियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला स्वच्छता अभियान के लिए गंगा प्रहरी व युवा साथी के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. नदियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रमुख उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें दैनिक जीवन में प्लास्टिक का कम से कम या नही के बराबर उपयोग करना है.
राहुल कुमार राज ने बताया कि इस अभियान से हम सभी गंगा प्रहरी व स्थानीय समुदाय के साथ 15 से 20 मई के बीच गंगा घाट की सफाई व स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे, जिसमे एक किलो प्लास्टिक इकट्ठा कर देहरादून भेजेंगे. देहरादून के सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन से एकत्रित प्लास्टिक को रिसाइकल कर पेट्रोलियम पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में सभी युवाओं ने गंगा घाट व गंगा के जलीय जीवों को प्लास्टिक से बचाने का संकल्प लिया.