नवगछिया – रंगरा प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बाल विकास पदाधिकारी रंगरा चौक का घेराव कर पोषाहार की राशि को ओटीपी प्रणाली से बाटने का बहिष्कार किया. सेविकाओं ने बताया कि सरकार द्वारा उनलोगों को थ्री जी मोबाइल उपलब्ध कराया गया है. और यह बहुत पुराना हो गया है
. यह उस स्थिति में नहीं है कि इससे लाभार्थी को ओटीपी भेजा जा सके. ओटीपी प्रणाली से वितरण का एक दूसरा पक्ष यह भी है कि हमारे लाभार्थी उतने सक्षम नहीं है कि वो ठीक से फोन चला लें उनमें मोबाइल साक्षरता की कमी है. परिवार के मुखिया घर से बाहर ही रहते है और मोबाइल भी उन्हीं के पास रहता है. ज्यादातर लोगो के पास एक ही मोबाइल रहता है जो उनके मुखिया के पास होता है. मौके पर सेविका संघ के अध्यक्ष पार्वती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सरस्वती कुमारी, ज्योति, संगीता, सोनम, चांदनी, आभा, रंजू, शीला, रंजना, हर्सदा, सबिता, रीना अन्य भी मौजूद थे.