नवगछिया बाजार के व्यवसायी सहित अन्य उपभोक्ता लगातार बिजली की ट्रिपिंग से परेशान हैं. व्यवसायियों का कहना है कि दुकानदारी के समय में लगातार बिजली काट ली जाती है. इससे दुकानदारी पर काफी असर पर रहा है. दुकान के समय लगभग चार से छह घंटा बिजली काट ली जाती है. भीषण गर्मी में आम उपभोक्ता भी बिजली की ट्रिपिंग को लेकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. श्रीधर शर्मा कहते हैं कि सुबह 10 बजे से शाम के छह बजे तक 10 बार बिजली कट चुकी है.
कटने के आधा घंटा बाद ही बिजली आती है. कभी-कभी 20 मिनट में भी बिजली आ जाती है. बिजली की समस्या से हम लोग अजीज आ गये हैं. ऑनलाइन केवल समस्या लिया जाता हैं उसका समाधान कभी नहीं होता है. व्यवसायी विक्रम भुडोलिया कहते हैं कि बिजली रहती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बराबर रहती है. बिजली एसडीओ वरुण कुमार ने बताया कि बिजली 22 घंटा से कम नहीं रहती हैं. कभी-कभी लोड सेडिंग के कारण समस्या आती है. नवगछिया बाजार में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कोई जगह नहीं दे रहे हैं. ट्रांसफार्मर में लोड अधिक रहने के कारण बिजली ट्रिपिंग होती है.