नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में बीसीए की पढ़ाई आरंभ हुआ. एआईसीटीआई से बीसीए की पढ़ाई के लिए मान्यता दी गई है . कॉलेज में सत्र 2024 के लिए बीसीए की पढ़ाई शुरू हो गई है . अखिल भारतीय तकनीकी परिषद ने इसके लिए मान्यता प्रदान की है . बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय तिलका मांझी भागलपुर से एफिलिएटेड है . सत्र 2024 – 25 में इस कोर्स की पढ़ाई के लिए 60 सीट का अनुमोदन प्राप्त हुआ है. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है .
इस सफलता से क्षेत्र के मेधावी और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार अपना भविष्य बनाने में सहयोग मिलेगा . वहीं कॉलेज के अध्यक्ष उग्रमोहन झा, चेयरमैन डॉक्टर मृत्युंजय सिंह गंगा, प्राचार्य मोहम्मद नईमुद्दीन, डॉक्टर खालीद महमूद, विनोदानंद मंडल, अंकित कुमार, संदीप कुमार ने बताया कि अब छात्रों को इस विषय की पढ़ाई के लिए दूसरे बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं होगी. वही इस मौके पर सभी ने शिक्षिको को बधाई दी है . मान्यता प्राप्त होने पर स्थानीय शिक्षाविद, समाजसेवियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है . डॉक्टर खालीद महमूद ने बताया कि बीसीए का नामांकन शुरू है छात्र-छात्राएं अपना नामांकन करवा सकते हैं .