नवगछिया: शॉर्ट मूवी “आईना” के प्रोमो कार्यक्रम में जीएस न्यूज़ नवगछिया के ब्रांच ऑफिस में फिल्म के कलाकार पहुंचे। इस मौके पर “आईना” हिंदी लघु फिल्म के लेखक और निर्देशक राकेश रंजन ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं और इसके निर्माण के किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि यह फिल्म समाज की वास्तविकता को दिखाने का प्रयास करती है।
फिल्म के अभिनेता नीरज चिरनियाँ ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “आईना” उनकी पहली शॉर्ट मूवी है, जो समाज का आईना दिखाने पर आधारित है। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर उनके कई रिल्स और शॉर्ट्स को देखकर लोग काफी आनंदित होते हैं और इन्हीं प्रतिक्रियाओं के चलते उन्होंने “आईना” बनाने का निर्णय लिया।
फिल्म के कैमरा और एडिटर रोमियो महतो ने कहा कि इस फिल्म को बहुत कम समय में तैयार किया गया है और इसकी सभी लोकेशन नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों से ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड किया गया है, जिसे नीरज चिरनियाँ फिल्म सर्च कर देखा जा सकता है।
इस शार्ट फ़िल्म में पंकज कुमार भगत, धनंजय कुमार, संजय कलाकार, सुमन जयकार, संजय दिरबारी सोनू स्वराज इत्यादि का बेहतरीन प्रदर्शन हैं ।
प्रोमो कार्यक्रम में फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित थे और उन्होंने फिल्म से जुड़ी विभिन्न जानकारियां साझा कीं। फिल्म की टीम ने कहा कि “आईना” समाज को एक नई दृष्टि से देखने का अवसर प्रदान करेगी और इसे सभी दर्शकों को अवश्य देखना चाहिए।