नवगछिया प्रखंड का वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी ने जांच किया. वरीय उपसमाहर्ता ने निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी कर्मियाें का बायमैट्रिक हाजरी सुबह दस बजे व शाम के पांच बजे बनाना है. हाजरी आने के बाद व जाने से पहले बनाना है. बीडीओ हाजरी बनाकर प्रतिदिन विकास शाखा को भेजेंगे. प्रखंड कार्यलय के सभी प्रधान साफ सफाई का ध्यान रखेंगे. संचिका का रख रखाव ठीक से करना है. पदाधिकारी व कर्मी सिटिंग एरेजमेंट ठीक से करें. सभी पदाधिकारी अपना नाम, पद, व कार्य के साथ मोबाइल नंबर दिवाल पर चिपकाना है.
ताकि जनता को परेशानी नहीं हो. नवगछिया बीडीओ के द्वारा नवगछिया अंचल कार्यायल का निरीक्षण किया गया. सभी पंजीयों को देखा गया. कई कमियां पाई गई. केशबुक की पंजी भी अध्यतन नहीं था. केसबुक में अभी तक तीन लाख रूपये एडवांस पड़ा हुआ है. केशबुक अद्यतन करने का निर्देश दिया. दाखिल खारिज, अतिक्रमण, अभियान बसेरा की बिंदुवार समीक्षा की गई. दाखिल खारिज के मामले में तेजी लाने को कहा गया. दाखिल खारिज के साढ़े तीन सौ मामले लंबित है. नापी के 41 मामला लंबित है.