नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री बस को टक्कर मार दिया. जिससे दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे गिर गयी. घटना में बस चालक लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना के आनंदपुर के स्वर्गीय विष्णुदेव यादव के पुत्र मनोज यादव (54) व उपचालक पूर्णियां जिला के बनमंखी बाजार निवासी सुधीर पोद्दार का पुत्र अमित कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य यात्री वैशाली के घुरण रजक के पुत्र विनोद कुमार ( 29 ) सहित अन्य यात्री घायल हो गये है.
बाकी घायलों का इलाज नवगछिया में हुआ.सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. उपचालक की गंभीर स्थिति देख मायागंज रेफर कर दिया.जख्मी चालक मनोज यादव ने बताया कि वह यात्रियों को लेकर पटना से भाया नवगछिया आलमनगर (मधेपुरा) जा रहे थे. तकरीबन साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार हाइवा नवगछिया की ओर से आ रही थी. बायें बगल एक ट्रक खड़ी थी. हमने देखा कि हाइवा वाला नहीं मानेगा. हमने बस को रोक दिया. वाबजूद हाइवा ने टक्कर मार दी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गया. कुछ को पीएचसी नारायणपुर व शेष को फर्स्ट ऐड करा नवगछिया भेजा गया.