नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार के विभिन्न जगहों पर बना कचरा खाना बन गया हैं । लोहिया स्वच्छता मिशन के द्वारा कचरा का उठा होता था. स्वच्छता ग्राही का कहना है कि अक्टूबर महीने से हमलोगों को पेमेंट नहीं मिली है. इसलिए हमलोग कचरा नहीं उठाएंगे. कचरा बाजार में रहने के कारण संतोष कुमार बताते हैं कि बीमारी का भय बना हुआ है. गंदगी से कचरा गंध करने लगा है. महेंद्र प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि बाजार में गांधी चौक सुभाष चंद्र बोस चौक पर कचरा पसरा हुआ रहता है . जिसके वजह से काफी परेशानी होती है . वही संतोष ठाकुर बताते हैं कि कचरा नहीं उठने के कारण मलेरिया बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.
ढोलबज्जा बाजार के विभिन्न जगहों पर बना कचरा खाना ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 24, 2024 May 23, 2024Tags: Dholbazza bajar ke