नवगछिया : सती बिहुला के मायके नवगछिया में छात्राओं को मंजूषा पेंटिंग का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से एक समर कैंप का आयोजन सोमवार से शुरू हो रहा है। यह कैंप नवगछिया बाजार में मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र, भागलपुर नवगछिया विकास समिति और बिहुला विषहरी पूजा समिति नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
मंजूषा समर कैंप 2024 का आयोजन 27 मई से 2 जून तक नवगछिया के कुम्हार पट्टी स्थित एक विद्यालय के प्रांगण में होगा। इस कैंप में राष्ट्रीय स्तर के मंजूषा कलाकार अश्विनी आनंद और नवगछिया की मंजूषा कलाकार खुशी श्री प्रशिक्षण देंगे।
पार्षद चम्पा कुमारी ने बताया कि कई छात्राएं मंजूषा पेंटिंग की कला सीखने के लिए उत्सुक थीं, जिन्हें इस प्रशिक्षण शिविर में सीखने का अवसर मिलेगा। मुकेश राणा ने कहा कि नवगछिया की बेटियां कला के हर क्षेत्र में अग्रसर रहती हैं और मंजूषा यहां की मिट्टी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण रचना है। उन्होंने कहा, “अधिक से अधिक लोगों को इस पेंटिंग को सीखना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने धरोहर को जीवंत रख सके और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नवगछिया का नाम रोशन कर सके।”
इस समर कैंप का उद्देश्य न केवल छात्राओं को मंजूषा पेंटिंग की कला में निपुण बनाना है, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ना है। आयोजनकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के प्रयासों से पारंपरिक कलाओं को संरक्षित किया जा सकता है और नए कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा सकता है।