


नवगछिया। विगत 27 मई की रात परबत्ता थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम गरैया स्थित संतोष कुमार साह पिता बुधन साह के दरवाजे पर लगी मोटरसाइकिल दो चोर चोरी कर भाग रहे थे। जिसे ग्रामीणों द्वारा देखा गया है। सूचना मिलते ही परबत्ता थाना गश्ती टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए स्थानीय लोगो की मदद से चोरी में संलिप्त अपराधकर्मी भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के संत नगर निवासी नीतीश कुमार पिता सिकंदर मंडल को चोरी की दो मोटरसाइकिल व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। वही एक अन्य अपराधकर्मी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार नीतीश ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगी का नाम भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के बगडेर निवासी गोपाल मंडल पिता उमेश मंडल के साथ जिले के विभिन्न जगहों पर मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार किया है। नीतीश सबौर थाना से मोटरसाइकिल चोरी मामले में जेल भी काट चुका है।

