


नारायणपुर : पीटीईसी नगरपारा में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक प्रशिक्षण में प्रशिक्षु शिक्षकों को परोसी जा रही भोजन में कीड़ा बता फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की जा रही है . हलांकि वायरल फोटो की पुष्टि जीएस न्यूज नहीं करती है. एजुकेटर्स ऑफ बिहार के नाम से फेसबुक अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि ” कीड़ा खिलाओ और कोई शिक्षक कुछ बोले तो उसका वेतन काट लो, सरकार अपनी जेब में है कोई कुछ बोलने वाला थोड़ी है.. FLN प्रशिक्षण केंद्र नगरपारा, भागलपुर के भोजन में कीड़ा “. इतना ही नहीं फोटो में परोसे गये भोजन के पास लाल घेरे में कीड़ा भी दिखाया गया है. भोजन में कीड़ा वाला वायरल फोटो पीटीईसी नगरपारा का है या नहीं यह जांच का विषय है. लेकिन पीटीईसी नगरपारा हमेशा विवादों में घिरा रहता है. लगातार इसकी शिकायत आती रहती है. इस वायरल फोटो और कमेंट के बारे में प्राचार्य दीपक कुमार का कहना है कि यह भ्रामक है.वायरल फोटो पीटीईसी नगरपारा की नहीं है. किसी ने महाविद्यालय की छवि खराब करने के उद्देश्य से फोटो और मैसेज लिख शेयर किया है. इस मामले में मौखिक या लिखित शिकायत नहीं मिली है.

