नवगछिया: गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में विषैले सांपों का निकलना शुरू हो गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। बुधवार को खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर में सुबह करीब नौ बजे पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा में एक विषधर कोबरा सांप निकल आया।
एक बच्चे ने अपनी कलम उठाने के दौरान कक्षा के अंदर दीवार के समीप फुफकारते हुए कोबरा सांप को देखा। सांप को देखकर बच्चा जोर से रोने और चिल्लाने लगा। हल्ला सुनकर प्रधानाध्यापक शंभू ठाकुर सहित अन्य शिक्षक वहां पहुंचे। सांप करीब चार फीट लंबा था, जिसे देखकर सभी का होश उड़ गया।
प्रधानाध्यापक शंभू ठाकुर ने सूझबूझ से एक-एक कर सभी बच्चों को कक्षा से बाहर निकाला। बिना देर किए उन्होंने राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल को सूचना दी। सरपंच ने वन विभाग को जानकारी देकर मदद मांगी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर कब्जे में लिया।
कक्षा में करीब चालीस बच्चे उपस्थित थे। परीक्षा बाधित न हो, इसलिए सभी बच्चों को दूसरे कमरे में बैठाकर परीक्षा संपन्न कराई गई। सरपंच प्रमोद मंडल ने प्रधानाध्यापक शंभू ठाकुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि “गुरु का दूसरा रूप भगवान होता है। आज एचएम की सुझबूझ से बच्चों की जान बची।”