नवगछिया : वरीय अपर समहर्ता सह प्रभारी प्रखंड कृष्ण मुरारी ने नवगछिया अंचल कार्यालय में समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि नवगछिया अचंल में नापी के 56 मामले, परिमार्जन के 23 मामले, दाखिल खारिज के 858 मामले, एलपीसी के 37 मामले, चार कोर्ट केस, चार अतिक्रमण के मामले, सर्टिफिकेट के 34 मामले, अभियान बसेरा के 50 मामले लंबित है. इन सभी मामलों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश नवगछिया सीओ संतोष कुमार सुमन को दिया. जिन कर्मियों का ट्रांसफर हो गया है, उनके पास रुपये बाकी है, तो सर्टिफिकेट केस कर रुपये की रिकवरी करें.
आधार सिडिंग के लंबित मामले को पूरा करने, बारिश से पूर्व ही नापी के कार्य पूरा करने को कहा. बारिश होने से खेत में पानी आ जायेगा और नापी नहीं हो सकेगी. बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर कहा कि नवगछिया प्रखंड के तीन पंचायत बाढ़ से प्रभावित होते हैं. सभी सरकारी नाव का रजिस्ट्रेशन करवाने, पशु चारा, ऊंचे स्थलों का चयन करने को कहा. प्रखंड समन्वय समिति की बैठक रजिस्टर्ड पार्टी के अध्यक्ष व सचिव के साथ करनी है. जमीनी समस्या यही लोग सही से बता पाते हैं.