नवगछिया: इस्माईलपुर 07 जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार मंडल ने उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद भागलपुर को आवेदन देकर नवगछिया में सैरातों की वसूली की जांच की मांग की है।
आवेदन में बिपिन कुमार मंडल ने लिखा है कि नवगछिया में पूर्व में तीन घाट चलते थे जिनकी वसूली संबंधित विभाग द्वारा की जाती थी। वर्तमान में नवगछिया बाजार आड़त, रसलपुर, मखातकिया की वसूली जिला परिषद द्वारा विभागीय रूप से की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों का कहना है कि पहले तीन घाटों पर कदवा दियारा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों से नाव से फसल मंडी आती थी, जिसमें संबंधित विभाग द्वारा डाक वसूला जाता था।
वर्तमान समय में दो घाट स्थायी रूप से चलते हैं और एक घाट, जो रसलपुर से मखातकिया तक खरनई नदी में तब्दील हो गया है, जहां नाव का आवागमन पूरी तरह बंद है। लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में जिला परिषद द्वारा सैरातों की डाक की गई थी, जो अब स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर वसूली जा रही है। इसमें नाजायज रूप से एनएच 31 और मखातकिया तक वसूला जा रहा है, जहां पर कोई सैरात की स्थायी जमीन चिन्हित नहीं है।
जिप सदस्य बिपिन कुमार मंडल ने इस मामले की जांच कर ही सैरातों की वसूली करने की अपील की है।