


रंगरा से लापता युवती पुलिस को राजस्थान प्रदेश के जयपुर में मिल गयी. रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उससे मिलने युवती जयपुर चली गयी. खगड़िया जिले के भरतखंड थाना परवत्ता के मनमोहन झा ने जनवरी 2024 में पुत्री स्वाति कुमारी की अपहरण की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करवायी थी. स्वाति कुमारी घर से घूमने में निकली थी. वह राजस्थान प्रदेश के जयपुर चली गयी. पुलिस अनुसंधान में युवती के मोबाइल लोकेशन जयपुर बता रहा था. स्वाति कुमारी रंगरा गांव अपने ननिहाल में रह रही थी. इंस्टाग्राम पर जयपुर की युवती सविता वंशी से दोस्ती हो गयी. सविता वंशी के कहने पर घूमने जयपुर चली गयी. रंगरा ओपी की पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवा 164 का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया. न्यायालय में बयान के पश्चात युवती को उसके माता-पिता को पुलिस ने सौंप दिया.

